14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - उप विकास आयुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ की...

बोकारो – उप विकास आयुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद* ने जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में *आगामी 11 दिसंबर को हजारीबाग में प्रस्तावित प्रमंडल स्तर पर आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम* को लेकर चर्चा की गई। मौके पर अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार आदि उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को हजारीबाग में प्रमंडल स्तर पर आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मेगा शिविर आयोजित किया जाना है। जिसमें *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण* किया जाना है। उन्होंने सभी विभागों से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित लाभुकों की संख्या की जानकारी ली एवं कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से शामिल होने वाले लाभुकों के संबंध में जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों कृषि, मत्स्य, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन,वन प्रमंडल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग आदि के पदाधिकारियों को विभिन्न योजनावार प्रगति प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत होने को कहा। इस मुद्दे पर अगली बैठक शुक्रवार को रखा गया है। बैठक में *जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आईलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रविशंकर मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री लालबाबू, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री, सहायक श्रम आयुक्त श्री हरेन्द्र सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो श्री मनोज कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार* समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।

Most Popular

Recent Comments