16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - आपके अधिकार - आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़...

बोकारो – आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़

आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम* के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न पंचायत भवनों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो में शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में आमजनों की भीड़ उमड़ रही है। इसमें जिले के अलग – अलग वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस क्रम में *चंदनकियारी प्रखंड के बांसतोड़ा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद* शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि सरकार आपकी हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है। सरकार की मंशा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा। *प्राप्त आवेदनों की नियमित हो रही मानीटरिंग*समस्याओं का निष्पादन ससमय हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिला स्तर से आयोजित सभी आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों की नियमित मानीटरिंग हो रही है। जिला प्रशासन योजना की आहर्ता रखने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। *यहां हुआ कार्यक्रम का आयोजन* आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन *चास प्रखंड के बांसगोड़ा पं. पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के बांसतोड़ा पंचायत, गोमिया प्रखंड के परिलहारी पंचायत, बेरमो प्रखंड के बेरमो पू. पंचायत, नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के रंगामाटी द. पंचायत, पेटरवार प्रखंड के मायापुर पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या 12, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 12* में किया गया। *आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।* *शुक्रवार को इन पंचायतों में होगा आयोजन* आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को चास प्रखंड के बांसगोड़ा पू. पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के अमाईनगर पंचायत, गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत, बेरमो प्रखंड के बेरमो द. पंचायत, नावाडीह प्रखंड के पलामू पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के रांगामाटी पू. पंचायत, पेटरवार प्रखंड के उलगड्डा पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या 13, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 13 में किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments