*बोकारो जिले के चैनपुर पंचायत अंतर्गत झोपड़ो ग्राम में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में परिवार संग हुए शामिल* *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन* शुक्रवार को जिले के चैनपुर पंचायत अंतर्गत झोपड़ो ग्राम में *चचेरी बहन आशा सोरने के रिसेप्शन पार्टी* में परिवार संग शामिल हुए। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन अपने परिवार के सदस्यों के साथ *वर – वधू दोनों को आर्शिवाद दिया*। उन्हें सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।वहीं, *पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से भी कुछ समय के लिए मिले* । माननीय मुख्यमंत्री के साथ उनके *प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद* समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।