18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के जन्मदिवस पर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित...

पलामू – शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के जन्मदिवस पर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के जन्मदिवस पर आज आयुक्त जटा शंकर चौधरी सिंगरा खुर्द गांव पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही शहीद के जन्म दिवस पर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ किया। उनके साथ शहीद के पिता जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग भी थे। आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने शहीद के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परिवारजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद अनुराग के जन्म दिवस को ग्रामवासी शौर्य दिवस के रूप में मनायें। अनुराग ने देश सेवा में गये और अपनी शहादत दी। वे सभी के लिए प्रेरणास्र्रोत हैं। शहीद अनुराग की शहादत से देश की सेवा में जाने की प्रेरणा मिलती है। इसका अनुकरण करना चाहिए।आयुक्त ने अनुराग की शहादत को याद करते हुए कहा कि गांव के युवाओं को अनुराग से प्रेरणा लेनी चाहिए और अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए उच्च स्थान प्राप्त कर गांव-समाज व देश का नाम रोशन करना चाहिए और गर्व का अनुभव कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुराग काफी उंचे ओहदे पर थे। वे गांव-समाज, जिला व राज्य को गर्व का अनुभव कराया है। असमय उनका साथ छुटना मर्माहत करती है। विदित हो कि अनुराग शुक्ला राजस्थान के श्री गंगानगर के श्रीकर्णपुर में डियूटी के दौरान उस वक्त शहीद हो गये थे, जब प्रशिक्षण के दौरान उनके तीन साथी पानी डूबने लगे। अनुराग ने अपनी जान की परवाह किए बिना साथियों को बचाने के लिए कूद पड़े और उन्हें बचाने में कामयाब रहे, लेकिन वे खुद नहीं बच पाये थे। उनके जन्म दिवस पर 3 दिसंबर को उनके पिता जितेन्द्र शुक्ला अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए प्रत्येक वर्ष एकलौते पुत्र अनुराग का जन्म दिवस मनाते हैं। इस वर्ष उनकी याद में सिंगरा खुर्द मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड का पाठ, भजन संध्या, कंबल आदि वस्त्र वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्य किये गये। कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया। मौके पर शहीद अनुराग शुक्ला के पिता जितेन्द्र शुक्ला, पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला, संतोष शुक्ला, लव शुक्ला, उमेश शुक्ला, दिलीप शुक्ला, आशीष भारद्वाज, विनय शुक्ला, आनंद शुक्ला, पप्पू शुक्ला, साकेत शुक्ला, सत्यनारायण विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments