13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना

साहिबगंज – पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया है, या विधिक अभिभावक अथवा दत्तक माता पिता को खो चुके हैं के सहायता हेतु पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की घोषणा की है।इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 18 साल पूर्ण होने पर 10,00,000₹ तक की राशि सहायता के रूप में दी जानी है।योजना का प्रायोजन उक्त वर्णित बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करना, शिक्षा के माध्यम से उनको सशक्त बनाना उनका पोषण एवं कल्याण सुनिश्चित कराया जाना है।इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए साहिबगंज जिले के कमल टोला में रहने वाले दो बच्चों को बाल कल्याण समिती एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, जहां इन दोनों बच्चों की मात्र जीवित माता का निधन कोविड संक्रमण के कारण हो गया था। उन्हें पीएम केयर चिल्ड्रन योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। इन दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण को सुनिश्चित कराने हेतु ₹2000 की राशि प्रति माह दी जा रही है।वही दोनों अनाथ बच्चों के अभिभावक उपायुक्त रामनिवास यादव हैं,इसी क्रम में आज बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा सत्यापित कराने के उपरांत उपायुक्त श्री यादव द्वारा इनका ऑनलाइन अनुमोदन किया गया। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत लाभ की राशि प्राप्त करने हेतु उपायुक्त के साथ इन दोनों बच्चियों का संयुक्त खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी की गई।वही उपायुक्त स्वयं अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इन दोनों बच्चों से मिले जहां उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना एवं उन्हें प्रेरित किया।

Most Popular

Recent Comments