बोकारो – *मेसर्स डालमिया सिमेंट प्लांट की दूसरी इकाई स्थापना की आधारशिला माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सोमवार को रखेंगे। इसको लेकर रविवार को कार्यक्रम स्थल का उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा* ने बालीडीह स्थित डालमिया सिमेंट प्लांट का दौरा किया। उन्होंने प्लांट के बाहर बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। साथ ही उपायुक्त श्री चौधरी ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शिलान्यास हेतु पंडाल, कुर्सी एवं अन्य व्यवस्था हेतु कंपनी प्रतिनिधियों को जरूरी निर्देश दिया।*निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निदेशक जियाडा श्रीमती कृति श्री जी, उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, पुलिस उपाधीक्षक श्री मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो श्री सतीश चंद्र झा, मेसर्स डालमिया सीमेंट के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित है