13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - सबको मिले अधिकार इसलिए आप की सरकार आ रही आपके...

पलामू – सबको मिले अधिकार इसलिए आप की सरकार आ रही आपके द्वार

सबको मिले अधिकार इसलिए आप की सरकार आ रही आपके द्वार। राज्यभर में आयोजित “आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप का आयोजन किया जाना है। इस कैंप में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय सचिव एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस लाइन स्टेडियम सज-धजकर तैयार है। 11:30 बजे से आयोजित “आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गतप्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेकर प्रमंडलीय स्तर पर जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। साथ ही तीनों जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों को दिशा- निर्देश दिया। वीआईपी, प्रेस, लाभुक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य जनसामान्य व्यक्तियों के प्रवेश सहित अन्य जानकारी दी गई। साथ ही मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई कि आमंत्रण पत्र ही वीआईपी का पास के रूप में मान्य है। साथ ही प्रेस/ मीडिया के बंधुओं को अलग से पास निर्गत किया गया है, जिनका प्रवेश आयुक्त कार्यालय के सामने वाले स्टेडियम के वीआईपी द्वार से होना है। कार्ड एवं पास देखकर ही वीआईपी द्वार से प्रवेश दिलाया जाए। ड्यूटी पर तैनात सभी व्यक्तियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया गया। उन्हें यह भी कहा गया कि आमजनों को किसी तरह की कोई असुविधा या परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी के साथ संवेदनशीलता की भावना रखें और समय के साथ पूरी अनुशासन में रहते हुए ड्यूटी करें। उपायुक्त पलामू शशि रंजन ने सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे लगाये गये स्थानों पर पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें और वरीय पदाधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की सफलता सभी की जिम्मेदारी है। वरीय पदाधिकारियों ने आम लोगों से अपील किया कि ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों को सहयोग करें, नियमों का पालन अवश्य करना सुनिश्चित करें। मास्क लगाकर कार्यक्रम में भाग लें। सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान उक्त पदाधिकारियों के अलावा उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी सह एसडीपीओ के. विजय शंकर, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता, नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष कुमार आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments