आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम* के तहत शनिवार को प्रमंडल स्तर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में *मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया है, जिसमें *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन* द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित *लाभुकों को परिसंपत्ति/ऋण/अनुदान एवं नियुक्ति पत्र आदि* का वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमंडल अंतर्गत *सभी सात जिलों* के लाभुकों को लाभ दिया जाना है, जिसमें बोकारो भी शामिल है। मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में *जिले से कुल 365 लाभुक शामिल होंगे*। उक्त आशय की जानकारी *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने शुक्रवार को दी। *■ लाभुकों को ले जाने/लाने के लिए बसों का किया गया है प्रबंध*सभी लाभुकों को ससमय हजारीबाग ले जाने एवं वापस लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बसों का प्रबंध किया गया है। साथ ही, बसों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है जो सभी लाभुकों को सकुशल ले जाने एवं वापस लाने का दायित्व निष्पादित करेंगे। इनके साथ जरूरत अनुसार महिला एवं पुरुष पुलिस बल भी रहेंगे। सभी बसे शनिवार को पूर्वाहन 06:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष से रवाना होंगे। *■ सभी विभाग प्रमुख एवं नोडल पदाधिकारी होंगे शामिल*प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख एवं नोडल पदाधिकारी हजारीबाग रवाना होंगे। इस बाबत उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया है। *■ इन विभागों से संबंधित इतने लाभुक होंगे शामिल* झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 120 लाभुक, मत्स्य विभाग के 64 लाभुक, जिला सामाजिक सुरक्षा के 10 लाभुक, जिला कल्याण विभाग के 45 लाभुक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के 20 लाभुक, जिला गव्य विकास विभाग के 5 लाभुक, जिला नियोजनालय के 3 लाभुक, पशुपालन विभाग के 20 लाभुक, जिला उद्योग विभाग के 10 लाभुक, श्रम विभाग के 16 लाभुक, आपूर्ति विभाग के 20 लाभुक, आपदा विभाग के 10 लाभुक एवं समाज कल्याण विभाग के 22 लाभुक शामिल है। उधर, *कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद* ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर *अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे।