आयुक्त श्री जटा शंकर चौधरी आज छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवदयालडीह गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान अजीम अंसारी द्वारा 50 डिसमिल में लगाए गए ड्रैगन फ्रुट की खेती को देखा। ड्रैगन फ्रुट के खेती की अवलोकन के दौरान आयुक्त ने पाया कि खेती से जुड़े किसानों को ड्रैगन फ्रुट की खेती की देखभाल से संबंधित जानकारी का अभाव है। उन्होंने तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों को इसकी खेती के लिए प्रशिक्षित करते हुए पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया, ताकि किसान ऐसे वैक्लिपक खेती फसल का अधिक मुनाफा ले सकें। किसान ने ड्रैगन फ्रुट की खेती के साथ टमाटर का फसल भी लगाया है, ताकि ड्रेगन फ्रुट की फसल तैयार होने के पूर्व टमाटर की खेती से आर्थिक मुनाफा ले सकें। इसके बाद आयुक्त ने हरिहरगंज के कटकोंबा गांव पहुंचकर वहां हो रहे थाई वैरायटी की अमरूद के बाग का अवलोकन किया और इससे जुड़े किसानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि अमरूद की खेती को जिले एवं राज्य के अन्य किसानों को दिखायें, ताकि उनमें इस तरह की खेती के लिए जागरूकता आए और किसानों की रूचि नगदी फसलों के उत्पादन की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेती को दिखाये जाने से किसानों में जागरूकता आएगी और वे भी प्रेरित होकर ऐसे नगदी फसलों की खेती कर उत्पादन बढ़ायेंगे और मुनाफा लेंगे। विदित हो कि हरिहरगंज के कटकोंबा गांव में बंजर भूमि पर किसान अजय मेहता अपने अन्य सहयोगी किसानों की मदद से 60 एकड़ की भूमि पर 42 हजार से अधिक थाई वैराईटी के अमरूद का पौधा लगाया है। वर्तमान समय में करीब 70 क्विंटल प्रतिदिन अमरूद की बिक्री पटना, गया, धनबाद, सासाराम, डेहरी तथा लोकल बाजार हरिहरगंज एवं छतरपुर में बिक्री की जा रही है। मौके पर आयुक्त जटा शंकर चौधरी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता, एटीएम मुकेश शर्मा उपस्थित थे। आयुक्त छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की। ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर आयोजित हो रहे कैंपों में आवेदनों का निष्पादन से संबंधित जानकारी भी ली। वहीं फोरलेन के कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए इसमें तेजी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।