शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बहुउद्देशीय प्रयास किये जा रहे हैं। आज अड़की के राजकीय मध्य विद्यालय में NISG(National Institute of Smart Governance) के सहयोग से बनाये गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्री राजेश शर्मा, पूर्व सचिव स्कूली शिक्षा, श्रीमती मृदुला सिन्हा, सी.ई.ओ, NISG, श्री जे.आर.के राव, निदेशक उच्च शिक्षा, श्री ए मुथु कुमार, सचिव, सेवानिवृत्त IAS, श्री शिवेंदु सिन्हा, JPSC, श्री हिमांशु मोहन, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खूंटी के सुदूर क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक बेहतर प्रयास किया गया है। इससे छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। *संघर्ष के पथ पर बढ़ते हुए आप सफल बनें– पूर्व सचिव स्कूली शिक्षा, श्रीमती मृदुला सिन्हा*================== आज पूर्व सचिव स्कूली शिक्षा, श्रीमती मृदुला सिन्हा ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही।उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में भी बिना किसी भय के हम सफल हो सकते हैं। शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उचित रूप से स्वयं को ढालने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास का पूर्ण रूप से उपयोग करते हुए बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सी.ई.ओ, NISG, श्री जे.आर.के राव द्वारा बताया गया कि मेहनत के बल पर आप किसी भी क्षेत्र में ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहीं, बल्कि जीत की ओर और भी विश्वास से अग्रसर होना चाहिए।छात्राओं को आत्मविश्वास से बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हर मुकाम तक पहुंचा सकती है। इसी कड़ी में सेवानिवृत्त IAS, श्री शिवेंदु सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण प्रयोग करते हुए उन्हें अन्य सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनना है। जिससे वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें। *कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से अपने सपनों को पूरा करें– उपायुक्त*================मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्मार्ट क्लास के विकसित होने से शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए उचित प्रयास किये गए हैं। खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कर्रा मुरहू, रनियां, एवं अड़की के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है। छात्राओं को प्रेरित किया कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और उसे पूर्ण करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करें। कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी, श्री सैय्यद रियाज़ अहमद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षण प्रक्रिया बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सफर कठिन जरूर था पर असम्भव नहीं। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा शगुफ्ता परवीन ने अपने अनुभव साझा किए उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान आने वाली बाधाओं को बताया, साथ ही अपनी समस्याओं के सामाधान भी जाने। मौके पर उपायुक्त द्वारा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि सपनो की उड़ान कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मार्ग प्रशस्त करना और पढ़ाई में आने वाली आर्थिक कमी को दूर कर उनके निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाने की जिला प्रशासन की एक सकारात्मक पहल है। इसी कड़ी में छात्राओं की ऊंची उड़ान के लिए शपथ दिलाई गई।