शहर के नावाटोली तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू कर दी गई है। साथ ही विशेष अभियान के तहत तालाब की व्यापक साफ-सफाई कराई जा रही है। तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं साफ- सफाई को लेकर आज मेदिनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त समीरा एस एवं उप नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह ने तालाब का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तालाब क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। वहीं पदाधिकारियों ने अवैध रूप से तालाब क्षेत्र में दुकान लगाने वालों से स्वयं भी दुकान हटाने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब में गंदगी नहीं फेंकने की नसीहत दी गई। नगर आयुक्त के अनुरोध पर अधिसंख्य दुकानदारों ने स्वत: भी अपनी दुकान को हटाया। वहीं पुनः दुकान नहीं लगाने का वचन दिया।नगर आयुक्त समीरा एस ने कहा कि अभियान के तहत तालाब की साफ-सफाई कराई जा रही है। इसे बनाये रखने में आसपास के लोगों की सहयोग अपेक्षित है। तालाब में गंदगी फेंकने से प्रदूषण होगा, जिससे आसपास के जलस्रोतों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। उप नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि तालाब की साफ- सफाई रखने में तालाब के आसपास रह रहे लोगों की महती भूमिका है। उन्होंने अपील किया कि किसी तरह की गिला या सुखा कचरा या अन्य अपशिष्ट पदार्थ तालाब में न डालें या उसके इर्द-गिर्द न फेंके, जिससे गंदगी या जल प्रदूषण का खतरा बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से अभियान के तहत तालाब की पुनः सफाई कराई जा रही है। साथ ही इसे अतिक्रमण मुक्त भी कराया जा रहे है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों से कहा कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, जिससे उन्हें भी परेशानी हो। निरीक्षण के दौरान मेदिनीनगर नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।