ज़िले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा कल देर रात स्टेशन परिसर में जरूरतमंद को ठंड से बचाने हेतु कंबल वितरित किया गया।ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के द्वारा ठंढ और शीतलहर को देखते हुए आपदा के तहत गरीब असहायों के बीच अलाव की व्यवस्था एवं कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है । इसी कड़ी मे उपायुक्त श्री यादव ने रात मे शहरी क्षेत्रों स्टेशन परिसर, सदर अस्पताल में घूम -घूमकर गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस बीच मानवीय संवेदना की मिशाल पेश करते हुए उपायुक्त कड़ाके की ठंड में ही अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती, नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार के साथ गरीबों की मदद करने निकल पड़े जहां रविवार रात स्टेशन के समीप एवं सदर अस्पताल और उसके इर्द गिर्द जितने भी लाचार बेबस दिखे। सभी को उपायुक्त ने अपने हाथों से कम्बल को ओढ़ाया और उनसे बातचीत की उन्होंने सभी से कहा कि इस ठंड में आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।इस बीच उन्होंने सदर अस्पताल में भी मरीजों से मुलाकात की तथा वैसे मरीज जो निर्धन थे, उन्हें कंबल देते हुए उनका हालचाल भी जाना।वहीं ज़िले में पारा गिरने के कारण राहगीरों एवं ज़रूरतमंदों की सुविधा हेतु उपायुक्त श्री यादव के निर्देशानुसार सभी 09 प्रखंडों के प्रमुख चौराहों आदि में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है जहां ठंड से बच कर लोगों को निज़ात मिल रही है।कल रात हॉट बड़ा चौक, धोबी पोखर बरहड़वा, राजमहल नगर पंचायत एवं साहिबगंज नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में, स्टेशन चौक पटेल चौक मुंशी पोखर एवं अन्य जहग अलाव की व्यवस्था की गई।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में ठंड एवं शीतलहर काफी बढ़ गया है जिसके कारण घाटी क्षेत्र में घना कोहरा भी है इसलिए लोग कोहरे में यात्रा करने से बचें साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है इसलिए जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है।