आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एमटीसी से संबंधित बैठक हुई।बैठक में एमटीसी केंद्रों में कुपोषित बच्चों के संख्या व बेड की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें उपायुक्त श्री यादव द्वारा सभी एमटीसी केंद्रों में उपलब्ध बेड को कुपोषित बच्चों की पहचान कर भरे जाने का निर्देश दिया गया।बैठक में बताया गया कि जिले में अभी 04 एमटीसी केंद्र संचालित है जिसमे साहेबगंज, बरहेट, राजमहल, एवं बरहरवा है।बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया की बरहरवा एमटीसी को कोटालपोखर पीएससी में एवं राजमहल एमटीसी को तीनपहाड़ पीएससी में शिफ्ट किया जाएगा।जिले में बाल मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में गर्भावस्था के दौरान माताओं का एनीमिया जांच, उसे दी जा रही आयरन की गोली व उसके सेवन के लगातार माॅनिटरिंग किए जाने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण पाधिकारी को सहिया/सेविकाओं से क्षेत्रों का भ्रमण करा कर कुपोषित बच्चों का बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया। जांच के उपरांत जो बच्चे रेड जोन में पाए जाते हैं उनको नजदीकी एमटीसी केंद्र लाकर उनका इलाज कराएं एवं कुपोषण पर लोगों में डोर-टू-डोर जाकर कुपोषण के प्रति लोगों जागरूक करें ।