उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने शुक्रवार को *सेक्टर फोर स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम* का निरीक्षण किया। साथ में *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* उपस्थित थे। उपायुक्त ने आगामी *29 दिसंबर को आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार जिला स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम* को लेकर स्टेज/पंडाल आदि निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कार्यरत एजेंसी से विस्तृत जानकारी ली। कहा कि कहीं भी कोई चूक नहीं हो। विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का फ्लैक्स कहा लगेगा, कार्यक्रम स्थल पर कहा कितने विभागों के स्टाल लगेंगे,कितने लाभुक बैठेंगे आदि के संबंध में विस्तार से दिशा – निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, *16 नवंबर से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न पंचायतों/नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में लगातार* किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन प्राप्त हजारों आवेदनों का निष्पादन आन स्पाट हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इस महाकार्यक्रम के समापन पर *जिला स्तरीय भव्य मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर को सेक्टर फोर स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम* में किया जाएगा। इसी को लेकर तैयारी चल रही है।