13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - शैक्षणिक भ्रमण पर पलामू पहुंचे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

पलामू – शैक्षणिक भ्रमण पर पलामू पहुंचे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

शैक्षणिक भ्रमण पर पलामू पहुंचे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी के विद्यार्थियों ने बुधवार की शाम पलामू के आयुक्त आवास परिसर का परिभ्रमण किया। उनके साथ क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह भी थे। आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को आवास परिसर का परिभ्रमण कराया। साथ ही आवास परिसर में लगाये गये विभिन्न प्रजाति के मसालेदार एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधों के संबंध में उन्हें जानकारी दी। आवास परिसर में हिंग, लौंग, इलाइची, तेजपत्ता आदि मसालेदार एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधे स्वाइप चंदन, रक्त चंदन, भोजपत्र, सिंदूर, कल्पतरु आदि पौधे की जानकारी दी गयी। आयुक्त आवास परिसर एवं ऐसे दुर्लभ पौधों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विघार्थी रोमांचित हुए।विघार्थियों में जिनत, मधु कुमारी, प्रेरणा, प्रिया कुमारी गोराई, उदय कुमार, फहरिन प्रवीण, अपेक्षा खेस, निधि श्री, नवनीत शुक्ला, चंदन, रीया, अमित, प्रियांसी प्रज्ञा, रोज नंदन, विभा, कनक लता, तनय आनंद, तनू कुमारी, आशीष कुमार मुर्मू आदि विघार्थियों ने सामूहिक रूप से आवास परिसर के परिभ्रमण और यहां की खुबसूरती को देख काफी उत्साहित थे। विघार्थियों ने पलामू के नीलांबर-पीतांबरपुर में हो रही मल्टी लेयर फॉर्मिंग, हुसैनाबाद के दंगवार में हो रही तुलसी की खेती आदि की भ्रमण एवं उससे प्राप्त ज्ञान से संबंधित अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पलामू को लेकर मन में जो नकारात्मक धारणाएं थी, वह दूर हो गयी। यहां के किसानों ने कृषि कार्य में बहुत आगे हैं। यह उनसे मिलने के बाद पता चला। यहां के लोग भी सकारात्मक सोच के हैं, तभी यहां औषधीय पौधों की खेती के साथ-साथ अन्य चीजों की खेती हो रहा है। आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने विघार्थियों के बीच अपने अनुभव को साझा किया। साथ ही उन्हें प्रेरित किया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उन्हें जो भी अनुभव प्राप्त हो रहे हैं, उसे अधिक-से-अधिक लोगों को साझा करें, ताकि जरूरत के अनुसार आपके ज्ञान से अन्य लोग भी लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेवारी होनी चाहिए कि वे अपने अनुभवों को समाज के साथ साझा करें। ऐसे कई दृष्टांत है कि किसी अनुभवी व्यक्ति ने प्राप्त जानकारियों को अपने समाज के साथ बांटा और समाज में उस व्यक्ति के अनुभवों से सीख लेकर विकास की राह पकड़ी। विदित हो कि हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी के विघार्थी 15 दिनों के शैक्षणिक भ्रमण पर पलामू पहुंचे हैं। हॉर्टिकल्चर के इन विद्यार्थियों को मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पलामू के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी पहुंचकर भी मार्गदर्शन किया था।

Most Popular

Recent Comments