आज समाहरणालय स्थित सभागार में दैनिक जागरण द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।■आपका स्मार्टफोन दान बनेगा शिक्षा हेतु महादान ….समाज में वैसे वंचित बच्चे जो स्मार्टफोन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन्हें उनके शिक्षा का हक़ दिलवाने के प्रयास हेतु इस कार्यक्रम का संचालन राज्य एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है जिसमें दैनिक जागरण अखबार के द्वारा यह अपील की गई थी कि राज्यऔर जिले के गणमान्य नागरिक अपने स्तर से वैसे स्मार्टफोन जिनका उपयोग अब वह नहीं कर रहे हैं। उनका दान करें ताकि जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर सके और आगे बढ़ सके।कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आज पूरे राज्य में दैनिक जागरण द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें राज्य स्तर पर राज्यपाल के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, वहीं सभी जिलों के उपायुक्त मुख्य अतिथि के रूप में स्मार्टफोन दान अभियान से जुड़कर इस प्रयास को सफल बनाने की कोशिश करना है।■ बच्चों के भविष्य हेतु पुराना स्मार्टफोन आप भी करें दान…कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने दैनिक जागरण के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम सराहना करते हुए कहा कि संक्रमण के काल में एक से पांच वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति एक्सेसिबिलिटी काफी कम हुई है साथ ही वैसे बच्चे जो जिनके पास मार्ट फोन की सुविधा नहीं है वह पढ़ाई में काफी पीछे छूट गए हैं और शिक्षा से उनका तारतम्य टूट गया है, इसलिए इस गैप को दूर करने और शिक्षा से पुनः 1 से 5 क्लास के बच्चों एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने हेतु दैनिक जागरण द्वारा राज्य भर में स्मार्टफोन दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो काफी सराहनीय है।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में तो कम से कम 50% क्लास 1 से 5 तक के ऐसे बच्चे हैं जिनके पास स्मार्टफोन लैपटॉप या इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वैसे बच्चों दान किए गए स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं सकतें हैं।■ उपायुक्त ने जिले वासियों से की अपील, बच्चों को दिया स्मार्टफोन।इस विषय में उन्होंने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास कोई पुराना या वैसा जीत का स्मार्टफोन जिनका उपयोग वह अब नहीं करते हैं उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए अवश्य दान करें इसके लिए वह जिला प्रशासन तथा दैनिक जागरण की टीम से संपर्क कर सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान 11 बच्चों को उपायुक्त के हाथों से स्मार्टफोन वितरित भी किया गया जहां उन्होंने बच्चों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया।