18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - कुमार मंगलम स्टेडियम में जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम...

बोकारो – कुमार मंगलम स्टेडियम में जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर सेक्टर चार स्थित *कुमार मंगलम स्टेडियम* में *जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम* का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ *माननीय मंत्री झारखंड सरकार श्री जगरनाथ महतो* ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर *बेरमो विधायक माननीय श्री कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक माननीय डा. लंबोदर महतो, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे। अपने संबोधन में *माननीय मंत्री झारखंड सरकार श्री जगरनाथ महतो* ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजनों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। आमजनों की सहूलियत/विकास के लिए कुल 627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास आज किया गया। जिले के लाखों लाभुकों के बीच इस वर्ष विभिन्न विभागों से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया गया है। यह केवल टेलर मात्र है, पिक्चर अभी बाकी है। मंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग/समस्या को संघ के साथ बैठक कर समाधान कर दिया। यह सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिले में विस्थापितों को भी काफी नुकसान हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इसे भी गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विस्थापितों को 75 फीसद नौकरी देने के प्रावधान को लागू करने का काम किया है। माननीय मंत्री ने शिक्षा ग्रहण करने की बात कहीं। युवाओं को रोजगार करने को कहा। कहा सरकार आपके साथ है। बोकारो में मेडिकल कालेज का निर्माण होगा, इसके लिए सरकार गंभीर है। यहां के बच्चे डाक्टर बनेंगे। शिक्षा विभाग ने 680 शिक्षकों को बहाल किया गया है, आने वाले दिनों में 36 हजार और शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इससे पूर्व *माननीय मंत्री, बेरमो विधायक माननीय श्री कुमार जयमंगल,गोमिया विधायक माननीय डा. लंबोदर महतो, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक श्री असिम विक्रांत मिंज, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर* आदि ने *सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बोकारो द्वारा संकलित एवं प्रकाशित पुस्तक “2021 उपलब्धियों की एक झलक” का विमोचन किया।* वहीं, *ग्रामीण कार्य विभाग बोकारो, एनआरईपी बोकारो, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो, भवन प्रमंडल बोकारो, पथ प्रमंडल बोकारो, नगर निगम चास, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास – तेनुघाट, नगर परिषद फुसरो, लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो से संबंधित कुल 64 योजनाओं का उद्घाटन एवं 131 योजनाओं (कुल राशि 62715.65 लाख) का शिलान्यास किया।* मौके पर अपने संबोधन में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 45 दिनों तक संचालित *आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम* के तहत जिले के सभी पंचायतों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में *कुल 325 शिविर* का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत *दो लाख 58 हजार आवेदन* प्राप्त हुए। *आवेदन प्राप्त करने में बोकारो जिला पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर है।* इनमें से 76 फीसद से ज्यादा मामलों का निष्पादन कर लिया गया है, शेष के निष्पादन में भी स्थानीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम लगी हुई है। मौके पर *627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास के अतिरिक्त वर्तमान वित्तिय वर्ष अब तक 11 लाख 70 हजार 703 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 428 करोड़ 16 लाख 27 हजार 755 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण* किया गया है और यह क्रम अनवरत जारी है।कार्यक्रम स्थल पर *सांकेतिक रूप से दर्जनों लाभुकों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण बेरमो विधायक माननीय श्री कुमार जयमंगल,गोमिया विधायक माननीय डा. लंबोदर महतो, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर आदि* के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा *कुल 31 स्टाल* लगाया गया था। जहां संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में *सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को उपलब्ध कराई।* इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी दर्शकों का खुब मन मोहा, वह भी झुमने को विवश हो गये। इस अवसर पर *जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मांझी, नगर परिषद फुसरो अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति, जिला श्रम अधीक्षक श्री हरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक श्री रवि शंकर मिश्रा, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीआरडीए से पंकज दूबे, मनीकांत* आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments