चैनपुर की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा आल्या कुमारी एवं कंचन कुमारी के लिये शुक्रवार दोपहरी का समय खुशी लेकर आयी जहां जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन सिंह ने दोनों को एसपी आवास में नया फोन प्रदान किया.इस अवसर पर एसपी श्री सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दोनों छात्राओं के साथ लंच किया एवं मिठाई भी भेंट की.दरअसल,कुछ दिनों पूर्व दोनों छात्राओं ने एसपी को फोन कर मोबाइल फोन नहीं रहने के कारण पढ़ाई बाधित होने के संबंध में अवगत कराया था.जिसके पश्चात दोनों छात्राओं को मोबाइल फोन दिया गया.इस संबंध में बताते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान है कि मोबाइल फ़ोन नहीं रहने के वजह से कोई छात्रा या छात्र पठन-पाठन से वंचित ना रहे.एसपी ने जिले के संपन्न लोगों से पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने की अपील कीपुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के संपन्न लोगों से अपने पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने की अपील की ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन ना रहने की वजह से बाधित न हो.उन्होंने कहा कि जो भी लोग मोबाइल दान करने हेतु इच्छुक हैं वे अपने नजदीकी थाने में बने स्मार्ट फोन बैंक में मोबाइल दान दान कर सकतें हैं.