15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsमोदी सरकार का बजट खोखले वादों के सिवा और कुछ नहीं -...

मोदी सरकार का बजट खोखले वादों के सिवा और कुछ नहीं – अम्बा प्रसाद

रांची – काँग्रेस विध्याक नेत्री अम्बा प्रसाद ने BJP सरकार के बजट पर कडा प्रहार करते हुए कहा – मोदी सरकार का बजट मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। यह बजट खोखले वादों के सिवा और कुछ नहीं। केंद्र की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है। फिर से बड़ी बड़ी बातें करते हुए बोला जा रहा भारत के लिए 100 वर्ष का बजट है लेकिन वस्तु स्थिति यह है कि इस वर्ष का बजट देश को और पीछे ले जा रहा है।कोरोना काल के दौरान केंद्र की नीतियों से बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिससे युवाओं को रोजगार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। केंद्र जनित महंगाई ने गरीबों और मध्यम वर्ग का जीना दुभर कर दिया है और वह लगातार किसानों के खिलाफ काम कर रही है। इस विकट दौर में भी गरीबों, किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए बजट में किसी भी तरह की राहत नहीं है। केंद्र के रोजगार के पुराने वादे खोखले निकले हैं पर फिर से बजट में 60 लाख रोजगार देने का वादा कर दिया गया। बोले थे कि 2 करोड़ रोज़गार हर साल देंगे यानी 7 साल में 14 करोड़ रोज़गार, उल्टा कोरोना में कोरोना में 12 करोड़ रोजगार चले गए।कहा गया था कि साल 2022 तक किसान की आय दुगनी होगी पर पिछले साल उनकी किसान विरोधी चाल उजागर हो गई। बजट में फिर से MSP गारंटी की चर्चा नहीं की। खेती का बजट बढ़ा सिर्फ़ 2.7% जबकि मंहगाई बढ़ी 7% से।मध्यम वर्ग को करों में कोई छूट नहीं दी, और तो और उनके रोजमर्रा की वस्तुएं और महंगी करके उनकी जेब पर दोगुनी चोट कर दी। साबित है केंद्र सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग की विरोधी सरकार है।

Most Popular

Recent Comments