रामगढ़: *सोमवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी कार्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सबसे पूर्व कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा श्री विशाल कुमार ने उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को कार्य विभागों के पूर्व की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जिसके उपरांत उप विकास आयुक्त ने वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अभियंताओ को मासिक प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं वैसी योजनाएं जिनके क्रियान्वयन में किसी तरह की बाधा आ रही हो उससे संबंधित सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अलग-अलग विभागों से संचालित योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी अभियंताओं को वैसी योजनाएं जिन का कार्य पूरा हो चुका है उन्हें जल्द से जल्द हैंडोवर करने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ने पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन अथवा नई योजनाओं के शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।* *बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रामगढ़, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमण्डल रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।