सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज के जागरूकता रथ के जरिए शनिवार को मेदिनीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता फैलाई गई। रथ के द्वारा शहर के जिला अस्पताल, बैरिया चौक, बस स्टैंड, जेल हाता परिसर, पुलिस लाइन, बेलवाटीका, रेडमा, बाईपास, चैनपुर बाजार, बस स्टैंड, छह मुहान चौक आदि क्षेत्रों में लोगों को लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी बनाकर रहने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को टीकाकरण कराने, बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेने एवं ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों को बताया गया। रथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि आदि योजनाओं के संबंध में भी जानकारियां प्रकाशित की गई हैं। रथ के जरिए जिला अस्पताल के सहयोग से उपलब्ध कराए गए मास्क का भी वितरण किया गया एवं लोगों को लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने की भी सलाह दी गई। कई लोगों ने रथ पर प्रकाशित जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं इस तरह के अभियान की प्रशंसा भी की। विदित हो कि क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोविड जागरुकता रथ 21 जनवरी को रवाना किया गया है। पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा, प्रभारी सिविल सर्जन-सह-जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ. एमपी सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर एवं डीपीएम दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाने के बाद से यह रथ प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहा है।