रामगढ़: *शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य मांडू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू डॉ अशोक राम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं तथा कोरोना के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी ली।**निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीडियाट्रिक कोरोना वार्ड का निरीक्षण कर बच्चों के इलाज हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया वहीं उन्होंने केंद्र में इलाज हेतु उपलब्ध ओ.टी, स्वास्थ्य उपकरणों आदि का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।**कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु एमटीसी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए क्षेत्र के सभी सैम बच्चों की पहचान करने तथा उनके इलाज हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।**इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतीक्षालय तथा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, भवन की स्थिति आदि का निरीक्षण करते हुए इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।**निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मांडू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू, डीपीएम एनएचएम सहित अन्य उपस्थित थे।*