उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों में *खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनन/परिवहन पर कार्रवाई* की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह जरीडीह अंचल खनन टास्क फोर्स द्वारा भी अंचल क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से जांच अभियान चलाया गया। *जांच अभियान की अगुवाई जरीडीह अंचल के अंचलाधिकारी नरेश कुमार* द्वारा की गई। जांच अभियान के क्रम में *जरीडीह अंचल के बांधडीह फोर लेन चौक पर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को टीम ने जब्त* किया। सभी ट्रैक्टरों को स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। *अवैध अत्खनन सुरंग को कराया गया बंद*चंद्रपुरा अंचल स्थित खनन क्षेत्र में बंद पड़े खदानों के आस – पास अवैध उत्खनन को लेकर बनाएं गए सुरंग को कोल प्रबंधन के सहयोग से मंगलवार को बुलडोजर के माध्यम से बंद कराया गया। इस कार्य का नेतृत्व *बीडीओ सह अंचलाधिकारी चंद्रपुरा श्री संदीप कुमार* ने किया।