समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.* ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आगामी *31 मार्च तक* जिले के दिव्यांगजनों का शतप्रतिशत *यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड* निर्गत करने को लेकर अभियान मोड पर कार्य करने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। *उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.* ने कहा कि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शिविरों का आयोजन कर शतप्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआइडी निर्गत करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों का दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करना है और उनका यूडीआइडी कार्ड निर्गत करना है। पूर्व से ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग सर्टिफिकेट उपलब्ध है या उन्हें पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, उनका भी यूडीआइडी कार्ड शतप्रतिशत जारी करना है। उप विकास आयुक्त ने इसके लिए *स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, यूआइडी आदि को आपस में समन्वय स्थापित* कर कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने *विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन* को जिला एवं प्रखंड स्तर पर अविलंब कंट्रोल रूम स्थापित कर दिव्यांगजनों को सुविधा मुहैया कराने को कहा। *गूगल मीट के माध्यम से प्रखंडों से जुड़े बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी को प्रत्येक प्रखंड में दो कलस्टर प्वाइंट पर शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र/यूडीआइडी कार्ड निर्गत* करने की प्रक्रिया को पूरा करने को कहा। उन्होंने सभी बीडीओ/सीओ को शनिवार सुबह तक कलस्टर प्वाइंट व गठित कंट्रोल रूम में कर्मियों के नामों की सूची समर्पित करने को कहा। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सदर अस्पताल में शनिवार को एवं रविवार से प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन करने को कहा। साथ ही, *यूआइडी डीपीएम श्री शैलेंद्र कुमार* को प्रखंडों में प्रतिदिन कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए, कितनों का निष्पादन हुआ, कितना प्रमाण पत्र एवं कितना यूडीआइडी निर्गत हुआ। इसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। इस कार्य की मानीटरिंग के लिए *जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार* को निर्देश दिया। बैठक में *नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती वीणा कुमारी, जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री रवि शंकर मिश्रा, जिला सूचना पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, डीपीएमयू के संजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार* समेत अन्य उपस्थित थे।