राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशानुसार *शनिवार 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत* का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई का गुरुवार अपराह्न *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की। बैठक में *प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री आलोक कुमार दूबे, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., सीजेएम श्रीमती दिव्या मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीएलएसए सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे। *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* ने सभी विभागों निलाम पत्रवाद, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग, अंचल, श्रम, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य, उत्पाद आदि विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की क्रमवार समीक्षा की और प्रदर्शन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत एक फरवरी से 12 मार्च के अंदर विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन शुक्रवार अपराह्न तक विधिक सेवा प्राधिकरण बोकारो को समर्पित करने को कहा। साथ ही, *शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने* का निर्देश दिया। बैठक में *सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, विधिशाखा प्रभारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत नगर निगम चास, बीएसएल, श्रम विभाग, बीएसएनएल, बिजली आदि विभागों के प्रतिनिधि* उपस्थित थे।