पुटकी एवं दुग्धा पावर ग्रीड को शुरू करने को लेकर चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति का सोमवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। मौके पर *पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार एसडीपीओ चास श्री पुरषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ बेरमो श्री सतीश चंद्र झा* आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने ट्रांसमिशन कार्य को कर रही *एजेंसी फ्लो मोर के वाइस प्रेसिडेंट श्री एन के ओझा* से जिले में चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली। चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गांवों में ट्रांसमिशन के लिए लगाएं जाने वाले पोल, इसमें आ रही परेशानी की जानकारी ली। कार्यरत एजेंसी ने बताया कि कार्यों के निष्पादन में कई जगह स्थनीय स्तर पर परेशानी हो रही है। इस पर उपायुक्त ने एजेंसी को ग्रामीणों को ग्रीड शुरू होने से हो रहे फायदे एवं पोल लगाने पर मिलने वाली मुआवजा राशि के प्रति उन्हें जागरूक करने को कहा। साथ ही कार्य में तेजी लाने को कहा। *उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से जहां कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है। उन गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने व उनका पक्ष जानने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।* इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी डीसी – एसपी ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में ट्रांसमिशन के *महाप्रबंधक श्री ए के भारतीय, डीजीएम श्री अरूण कुमार, सीनीयर मैनेजर अश्विनी कुमार, महाप्रबंधक विकास कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, ट्रांसमिशन लाइन का काम कर रही एजेंसी के परियोजना पदाधिकारी उमा शंकर* आदि उपस्थित थे।