राज्य सरकार ने शतिप्रतिशत *दिव्यांगजनों का यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड* बनाने का निर्णय लिया है। इस कार्य को 31 मार्च तक पूरा करना है। इसी को लेकर *जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन* किया जा रहा है। जहां मेडिकल बोर्ड आन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करेगी। साथ ही, टीम द्वारा मौके पर ही दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जारी करने के लिए आवेदन प्रपत्र भरे जाएंगे। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रखंड व जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उक्त बातें *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने सोमवार को कहा। *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल हो,जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा और जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उनका सीधे यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। *दिव्यांगजन शिविरों में शामिल होने व अन्य जानकारी के लिए अपने स्थानीय स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे अपने विद्यालय के शिक्षक से संपर्क करें। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को दिव्यांगजनों को सहयोग करने* के लिए जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है। *विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में होगा लाभदायक*यूडीआइडी कार्ड दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में लाभदायक होगी। दिव्यांगजनों के लिए यह कार्ड काफी महत्वपूर्ण है। सभी दिव्यांगजनों को इस योजना से जोड़ना है। उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों इसके सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। *प्रखंडों में इन तिथियों को लगाया जाएगा शिविर* जिले के चास प्रखंड में 13 एवं 23 मार्च को, चंदनकियारी प्रखंड में 14 एवं 24 मार्च को, जरीडीह प्रखंड में 15 एवं 25 मार्च को, कसमार प्रखंड में 16 एवं 26 मार्च को, पेटरवार प्रखंड में 17 एवं 27 मार्च को, गोमिया प्रखंड में 19 एवं 28 मार्च को, नावाडीह प्रखंड में 20 एवं 29 मार्च को, बेरमो प्रखंड 21 एवं 30 मार्च को एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 22 एवं 31 मार्च को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा। *चंदनकियारी में विशेष दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन*निर्धारित तिथि के अनुसार सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। मेडिकल बोर्ड ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया एवं यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया।