29.1 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीजों से उपायुक्त राम निवास...

साहिबगंज – फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीजों से उपायुक्त राम निवास यादव ने की मुलाकात

देर रात फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित लोगों की स्थिति जानने एवं अस्पताल का निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे उपायुक्त राम निवास यादव।★ज्ञात हो कि जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी मोहल्ले में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया जिसमें फूड प्वाइजनिंग की वजह से 42 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हुए, चिकित्सकों के अनुसार सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत बताई गई। जानकारी के अनुसार जिरवाबड़ी में 13 मार्च को शादी समारोह में भोज का आयोजन किया गया था। जहां भोज में शामिल लोगों की बीती रात से ही तबीयत खराब होने लगी तथा शाम तक सभी लोग सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए आज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार चिकित्सक दल का गठन किया गया जहां सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका उपचार किया गया।★इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने बीती रात मरीजों की स्थिति जानने सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की एवं उनका स्वास्थ्य जाना इस क्रम में उन्होंने मरीजों से बातचीत की साथी उनकी समस्याएं भी पूछी। उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया तथा वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों से मुलाकात की यहां उन्होंने मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने इस क्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अस्पताल में साफ-सफाई रखने तथा शौचालयों के समय-समय पर सफाई करते रहने का निर्देश दिया।★उपायुक्त ने बताया कि सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं एक शादी समारोह में सभी मरीजों ने चिकन चावल खाया था जिसके पश्चात उनकी तबीयत बिगड़ी उन्होंने कहा कि अभी मरीजों की स्थिति ठीक है साथ ही खाद्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस शादी समारोह में जिस दुकान से खाद्य सामग्री, तेल मसाले लिए गए हैं उनकी तत्काल जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।निरीक्षण के दौरान डॉ मोहन पासवान ने बताया कि चिकित्सक दल द्वारा सभी 42 मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाते हुए उनकी जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक दवाई दी गई अभी सभी मरीज ठीक है इनमें पेट दर्द उल्टी एवं दस्त के लक्षण थे जिसके बाद इनमें से कुछ मरीजों को आवश्यकता अनुसार पानी भी चढ़ाया गया है।

Most Popular

Recent Comments