कोडरमा – पॉजिटिव पाये गए लोगों में नवलशाही निवासी जिप अध्यक्ष के सास-ससुर भी शामिल हैं. इसके अलावा विद्युत विभाग के 3 कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं. सीएच स्कूल रोड से एक साथ 5 नये संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में 11 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जबकि रैपिट एंटीजन किट से हुई जांच में 28 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.ट्रूनेट से हुई जांच में पॉजिटिव मिले लोगों में कोडरमा से एक पीसीआर में तैनात एक पुलिस जवान, शिव मोहल्ला निवासी एसी कार्यालय में कार्यरत पॉजिटिव मिले कर्मी के हाई रिस्क कांटेक्ट में शामिल महिला के अलावा डोमचांच का एक पुरुष, जयनगर से एक, मरकच्चों से एक सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय राजगढ़िया रोड से एक महिला और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं रैपिट एंटीजन किट से पॉजिटिव मिले लोगों में ढाब थाना में तैनात पुलिस के 9 जवान, उप निर्वाचन कार्यालय का कर्मी, विद्युत विभाग के तीन कर्मी, जिसमें एक महिला व दो पुरुष हैं.अन्य संक्रमितों में जिप अध्यक्ष के सास-ससुर, गिरिडीह रोड कोडरमा से 2 पुरुष, डोमचांच से एक, मरकच्चों से 7, महावीर मोहल्ला कोडरमा से 1 युवक, चैचाई व दूधीमाटी की एक-एक महिला शामिल हैं l