रामगढ़: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के लपंगा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा ग्रामीणों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान पंचायत भवन लपंगा में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगा गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर ग्रामीणों को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, उनमें कूड़ा कचरा ना डालने, शौचालय का प्रयोग करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। जिसके उपरांत सभी ने गंगा स्वच्छता संकल्प के तहत अपने क्षेत्र के नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने व अन्य लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, नदियों तथा जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, जल स्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ ली।गंगा स्वच्छता संकल्प के उपरांत स्वयं सहायता समूह की दीदियों एवं आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा ग्रामीणों के साथ पंचायत में पदयात्रा कर लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने आदि के प्रति जागरूक किया गया।