13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsझारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, गांव की सरकार बनाने में महिलाओं...

झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, गांव की सरकार बनाने में महिलाओं में भारी उत्साह

रांची
झारखंड में इन दिनों पंचायत चुनाव लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. पहले चरण में अबतक नामांकन का आंकड़ा 28 हजार पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में भी प्रत्याशी और उसके समर्थकों का उत्साह बढ़ा हुआ है. 21 जिलों में पहले चरण के लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को तीन बजे समाप्त हो गई। राज्य के तीन जिलों कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर बाकी जिलों में पंचायत चुनाव की तपिश बढ़ती जा रही है.
गिरिडीह में सबसे अधिक व लोहरदगा में सबसे कम नामांकन
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में सर्वाधिक नामांकन गिरिडीह जिला में हुआ है, जहां ग्राम पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्य के लिए 1238 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने में दूसरा स्थान देवघर जिले का है, जहां 1224 नामांकन पत्र भरे गए। तीसरा स्थान हजारीबाग जिले का है, जहां 1211 नामांकन दाखिल हुआ है। 21 जिलों में सबसे कम नामांकन 131 लोहरदगा जिले में हुआ है। यह आकड़ा 28,723 पहुंच चुकी है।

महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक
पांचवें दिन तक हुए नामांकन में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 10,447 महिला उम्मीदवारों और 7155 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। वहीं मुखिया पद के लिए 3509 महिला उम्मीदवारों व 2926 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। पंचायत समिति के सदस्य के लिए 2091 महिला उम्मीदवारों और 1891 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। जिला परिषद के सदस्य के लिए 426 महिला उम्मीदवारों एवं 358 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। पहले चरण के पंचायत चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला उम्मीदवारों की संख्या सभी जिलों में अधिक है.

Most Popular

Recent Comments