12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - गोला प्रखंड के लुकैयाटांड स्थित सोना सोबरन प्लस टू उच्च...

रामगढ़ – गोला प्रखंड के लुकैयाटांड स्थित सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का माननीय शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

रामगढ़: *रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के लुकैयाटांड स्थित सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार श्री जगरनाथ महतो ने माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी की उपस्थिति में किया।**इस दौरान सबसे पूर्व माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतो, माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा को अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया गया जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।**कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत आसपास के बच्चों को इससे सीधा फायदा मिलेगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से नियमित रूप से समीक्षा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार रामगढ़ जिले से जुड़ी समस्याओं को विधानसभा में उठाती हैं जिससे रामगढ़ जिले वासियों को काफी फायदा हो रहा है मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन विद्यालयों के चारदीवारियों तथा वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है वह काफी सराहनीय है वही कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।**कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने माननीय मंत्री श्री जगन्नाथ महतो का अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर रामगढ़ जिला में आने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार शिक्षा के लिए कई कार्य कर रही है वहीं वे निरंतर रामगढ़ जिले की समस्याओं से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को अवगत कराते हुए उनके निराकरण हेतु कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम के दौ

Most Popular

Recent Comments