दुमका में बिना चुनाव के जीते 8 पंचायत समिति सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र
दुमका
गांव की सरकार को लेकर भीषण गर्मी भी चुनावी प्रक्रिया में कोई खलल नहीं डाल पा रहा है. प्रत्याशी पुरजोर आजमाइश में लगे हुए हैं. दुमका की बात करें तो पंचायत समिति का सदस्य बनने के लिए चुनाव में खड़े होनेवाले प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना चुनाव लड़े ही बाजी मार ले गए हैं. शुक्रवार को पहले चरण में रामगढ़, शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर से दावा ठोंकने वाले आठ लोगों को निर्वाची पदाधिकारी ने विजेता घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है.
निर्विरोध निर्वाचितों को प्रमाण पत्र मिला
दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि रामगढ़ से नौखेता पंचायत से छबि बेसरा, पथरिया से निशा टुडू, सिलठा बी से सोनामुनि मुर्मू, शिकारीपाड़ा के गंद्रकपुर से सुकुमार सिंह, बांकीजोर से बुदान किस्कू, शहरपुर से श्रीफुल देवी, पिनरगड़िया से मेरीला बेसरा और गोपीकांदर की ओड़मो पंचायत से मेरीला टुडू ने नामांकन किया था. समीक्षा के बाद पता चला कि इन उम्मीदवारों के खिलाफ उस पंचायत में किसी ने भी नामांकन नहीं किया है. इसलिए इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दे दिया गया है.
दुमका में चौथे चरण की अधिसूचना जारी
झारखंड की उपराजधानी दुमका में पंचायत चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसको लेकर छह मई तक नामांकन भरे जायेंगे. चौथे चरण को लेकर छह मई के तीन बजे तक नामांकन भरा जायेगा. चौथे चरण को लेकर ग्राम पंचायत के मुखिया के सभी 75 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसमें से 39 पद महिला प्रत्याशियों के लिए जबकि 36 पद पुरुषों के लिए हैं.