18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihनवजात को चूहों के कुतरने के मामले में तीन एएन एम समेत...

नवजात को चूहों के कुतरने के मामले में तीन एएन एम समेत 5 पर कार्रवाई

गिरिडीह: गिरिडीह में मातृत्व शिशु स्वास्थ केंद्र के एसएनसीयू में इलाजरत नवजात को चूहों से कुतरने के मामले में सीएस ने 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की है. मंगलवार को गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने तीन एएनएम समेत पांच पर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा ने एक एएनएम रेखा कुमारी, एएनएम संजू कुमारी के साथ दो सफाईकर्मी को  सेवामुक्त कर दिया है।

डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी

एसएनसीयू के डॉक्टर संदीप कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है. विभाग से निर्देश मिलने के बाद गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग मामले में दोषी डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा।

लापरवाही के कारण नवजात की हालत बिगड़ी

बताते चलें की रविवार को जिले के डुमरी की एक गर्भवती महिला को मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई में लड़की हुई। डिलीवरी के बाद सामान्य तौर पर डॉक्टरों की देखरेख में नवजात शिशु को एसएनसीयू में रखा गया। लेकिन एसएनसीयू में प्रतिनियुक्त शिशु रोग डॉक्टर और एएनएम समेत सफाई की लापरवाही के कारण नवजात को चूहों ने कुतर कर लहुलूहान कर दिया। इसकी जानकारी डुमरी के जेएमएम नेता को होने के बाद डुमरी के जेएमएम नेता ने मामले की जानकारी गिरिडीह जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह को दी। जिला समेत कई नेता मातृत्व शिशु स्वास्थ केंद्र पहुंचे, ‍और सिविल सर्जन को फटकार लगायी। इसके बाद ही मामले की जांच होने के बाद डॉक्टर संदीप समेत सफाईकर्मी और तीन एएनएम की लापरवाही सामने आई।

Most Popular

Recent Comments