रांची जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए रांची के उपविकास आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार, शहरी क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी संबंधित सीडीपीओ एवं एलएस उपस्थित थे।
दिव्यांगों को चिन्हित करने का निर्देश
बैठक में डीडीसी ने शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने की समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में जिन दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन चुका है, उनका यूडीआईडी बनाने के कार्य में डीडीसी ने तेज़ी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सर्वे कराकर दिव्यांगों को चिन्हित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर उनके यूडीआईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।