पटना: जरा सोचिए…उस वक्त का क्या नजारा होगा, जब विवाह मंच पर अचानक दुल्हन का प्रेमी दुल्हे से वरमाला छीनकर अपनी प्रेमिका (दुल्हन) को पहना दे तो, शादी का माहौल कैसा हो जाएगा? पटना के एरई गांव में ऐसा ही वाकया हुआ, जिससे वहां मौजूद लोग पहले तो सन्न रह गए पर जैसे ही माजरा समझ में आया, लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि लोग माजरा समझ पाते, इससे पूर्व प्रेमी दुल्हन की मांग में सिंदूर भी भर चुका था.
नाराज दूल्हा बैरंग लौटा
मिली जानकारी के अनुसार स्टेज पर मार खाते प्रेमी को दुल्हन ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाराती नहीं माने और प्रेमी पर जमकर टूट पड़े. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व प्रेमी को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन नाराज दूल्हा और बाराती बिना शादी के ही लौट गए। दूल्हे ने कहा कि जब दुल्हन किसी और को चाहती है तो वह उससे कैसे शादी कर सकता है।
क्या प्रेमिका के बुलावे पर ही प्रेमी पहुंचा था?
लोगों ने बताया कि दुल्हन के पिता ने बेटी की शादी नवादा जिले के दिवाकर पांडेय के बेटे अक्षय कुमार के साथ तय की थी। एरई गांव में धूमधाम के साथ बारात आई। स्वागत समारोह के बाद रात सवा 11 बजे जब जयमाला की तैयारी हो रही थी। बताया गया कि प्रेमिका के बुलावे पर ही उसका प्रेमी खगड़िया निवासी अमित कुमार स्टेज पर पहुंचा था।