गिरिडीह: (कमलनयन)
पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के तीन प्रखंड क्रमशः गिरिडीह, जमुआ और गांडेय प्रखंड में 14 मई को मतदान है। प्रशासनिक स्तर पर शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए शुक्रवार को डिस्पेच सेन्टर से मतदानकर्मिर्यो को बूथ केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एसडीएम विशाल खलखो ने सुरक्षा मानकों का जायजा लिया।
मतदान की तैयारी पूर्ण
बताया गया कि तीनों प्रखंडों में जिला परिषद्, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, कुल 1521 पदों के लिए मतदान होंगे। इन पदों के विरुद्ध कुल 3391 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 391 प्रत्याशी चुनाव पूर्व निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। तीनों प्रखंडों में जिला परिषद् के 14 पद हैं, जिसमें 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्यों की 128 सीटों के लिए 541 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुखिया के 98 पदों के लिए 656 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वार्ड सदस्यों के 1281 पदों के लिए 2119 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रथम चरण के लिए गिरिडीह प्रखंड में 385 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 30 सामान्य, 173 संवेदनशील और 182 अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। गांडेय प्रखंड में 352 मतदान केंद्र है, जिसमें से 92 सामान्य, 115 संवेदनशील और 145 अतिसंवेदनशील बूथ है. जमुआ में 544 मतदान केंद्रों में से 63 सामान्य, 98 संवेदनशील और 383 अतिसंवेदनशील श्रेणी में है। गिरिडीह प्रखंड में कुल 1 लाख 29 हजार 967 मतदाता हैं, जिसमें 68 हजार 582 पुरुष तथा 61 हजार 380 महिला मतदाता शामिल हैा इसी प्रकार गांडेय प्रखंड में 1 लाख 22 हजार 247 मतदाता हैं, जिसमें 64 हजार 309 पुरुष और 57 हजार 934 महिला वोटर हैं. जमुआ प्रखंड में 1 लाख 92 हजार 245 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 1 हजार 495 पुरुष और 90 हजार 750 महिला मतदाता है। कुल 1521 विभिन्न पदों के लिए वोट करेंगे।