15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह के नक्सल प्रभावित तीन प्रखंडों में कल मतदान, सुरक्षा के व्यापक...

गिरिडीह के नक्सल प्रभावित तीन प्रखंडों में कल मतदान, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, डीसी ने निर्भीकता से मतदान की अपील की

गिरिडीह, ( कमलनयन )

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वतीय चरण में 19 मई को जिले के चार प्रखण्डों में मतदान होगा, जिनमें गांवा, तिसरी और देवरी नक्सल प्रभावित प्रखण्ड शामिल हैं. द्वितीय चरण में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां हो गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी जिलेवासियों से जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए अपने मताधिकार का निर्भीकता से मतदान की अपील की.

तिसरी और देवरी में डाले जाएंगे वोट

गुरुवार को होनेवाले गांवा प्रखण्ड की 17 पंचायतों के 232 मतदान केन्द्र, तिसरी प्रखण्ड की 15 पंचायतों के 189 मतदान केन्द्र के अलावा देवरी प्रखण्ड की 27 पंचायतों के 365 तथा बेंगाबाद प्रखंड की 25 पंचायतों के 306 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। सभी प्रखंडों में 84 मुखिया पद, 109 पंचायत समिति पद, 11 जिला परिषद पद एवं 1092 वार्ड पार्षद का पद के लिए वोट डाले जायेंगे। सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जोनल दंडाधिकारियों एवं जोनल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु 4368 एवं अतिरिक्त 10 प्रतिशत कुल 4805 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि गांवा प्रखंड के 80,146 मतदाता, तिसरी प्रखंड के 67,320 मतदाता, देवरी प्रखंड के 1,27,197 मतदाता एवं बेंगाबाद प्रखंड के 105445 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां यह बता दें कि झारखंङ के दो बड़े नक्सली नरसंहार चिलखारी और भेलवाघाटी देवरी प्रखंड में हुए थे जिसमें तीन दर्जन निर्दोष लोंगो की जानें गयी थीं।

Most Popular

Recent Comments