18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihकेंद्रीय मंत्री पहुंची गिरिडीह, कहा- गरीब कल्याण अन्न योजना पर बिचौलिये हावी

केंद्रीय मंत्री पहुंची गिरिडीह, कहा- गरीब कल्याण अन्न योजना पर बिचौलिये हावी


गिरडीह: केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ी परिसंपत्तियों के वितरण समारोह में गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) पर पूरे राज्य में बिचौलियों की नजर है। गिरिडीह में बड़े पैमाने पर गरीब कल्याण अन्न योजना में बिचलिये हावी हैं, जिसके कारण सही तरीके से अन्न योजना का पूरा फायदा गरीबों तक नही पहुंच रहा। जबकि कोरोना महामारी से गरीबों की आर्थिक हालत को ठीक रखने के लिए ही अन्न योजना की पीएम मोदी ने शुरूआत की थी।
अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाए
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि देश की आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव में देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाए, जिसमें जन भागीदारी हो। इसी को लेकर गुरुवार को गांडेय के अहिल्यापुर में श्रम कार्य कर तालाब निर्माण किया जा रहा है। तालाब निर्माण के बाद चारों ओर हरे-भरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। देश में जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह काम भाजपा की सरकार आते ही मात्र 8 सालों में किया गया। प्रेस वार्ता में इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाकर गुणवत्तापूर्ण प्रदान करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।

बच्चों को रटन वाली शिक्षा से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सोच नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण के साथ-साथ भारतीय और क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। अब बच्चों को रटन वाली शिक्षा से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरवमय इतिहास को नई शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियर में भी मातृ भाषा में पढ़ाई की शुरुआत हो गई है। इसका एकमात्र उद्देश्य यह कि गांव के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिलने के कारण काफी हद तक फिसल जा रहे थे। कहा कि देश में समग्र शिक्षा के लिए सरकार द्वारा लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल शिक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में शौचालय, ड्रेस, स्मार्ट क्लास, किताब, लैब समेत सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कर दी गई है।

राज्य सरकार के कारण फंड लेप्स होता है

उन्होंने कहा कि भारत सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में फंड जारी कर रही हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि झारखंड राज्य के वर्तमान सरकार फंड का सही उपयोग नहीं कर पा रही है। जिसके कारण फंड लेप्स हो जाता है। मौके पर पूर्व मेयर सुनील पासवान कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, विनय शर्मा, दिलीप वर्मा समेत भाजपा के नेतागण उपस्थित थे। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री के गिरिडीह पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने बुके देकऱ स्वागत किया।

Most Popular

Recent Comments