गिरिडीह: एआइसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ कार्रवाई के विरोघ एंव दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे कांग्रेसजनों ने शुकवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अहवान पर गिरिडीह उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
कांग्रेसी चुप नहीं बैठ सकते
धरने में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया आदि नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में घुसकर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया गया, वह इतिहास के काले पन्नों में दर्ज किया जाएगा. जिस तरह से हमारे नेता को लगातार परेशान किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली नहीं है। इस बाबत पार्टी नेताओ ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।
धरने में ये लोग थे शामिल
कार्यक्रम को मुख्य रुप से अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, सुलेमान अख्तर, महमूद अली खान, हसनैन अली, ताजुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, उपेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, ए पी सिंह, अमित सिन्हा सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद निजाम संतोष दास, महेश्वर इमाम, इतवारी महतो, समीर चौधरी, केसर तोहिद, दिनेश विश्वकर्मा, देवानंद, अनिमेष देव, सद्दाम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।