रांची: हेमंत सरकार द्वारा 10 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांटेगी. 16 जुलाई होनेवाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में निजी क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नियोजन नीति सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल मोराबादी मैदान में प्रतिनियुक्त पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने जॉइंट ब्रीफिंग के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपविकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक नगर अंशुमान कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर रामवृक्ष महतो आदि उपस्थित थे।
सीटिंग एरिया को तीन सेक्टर में बांटा गया
कार्यक्रम स्थल में सीटिंग एरिया को तीन सेक्टर में बांटा गया है। डीसी ने प्रतिनियुक्त प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को अपनी-अपनी प्रतिनियुक्ति क्षेत्र को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग फ्रिस्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान लाने की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने सभी प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को सावधानीपूर्वक पूरे कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए कार्य करने का निर्देश दिया।
डीसी ने पार्किंग क्षेत्र का भी भ्रमण किया
उपायुक्त द्वारा पार्किंग क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया। उन्होंने आर्मी ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। जोन, सब जोन और सेक्टर में पूरे कार्यक्रम स्थल को बांटा गया है। बैरिकेडिंग, पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है ताकि कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में किसी तरह की समस्या न आये।