गिरिडीह: (कमलनयन) भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को शामिल होने मधुवन पहुंचे सूबे के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे। कहा कि अब चुनाव लड़ने की ताकत झामुमो, हेमंत सोरेन और यूपीए गठबंधन में नहीं है। तीनों सिर्फ शिबू सोरेन को सीएम बनाने का जुगाड़ में है. रघुवर दास ने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में शिबू सोरेन को आदिवासियों का सबसे बड़ा नेता माना जाता है। लेकिन कभी झामुमो और हेमंत सोरेन ने कभी यह बताने या जताने की कोशिश नहीं की.
सीएम ने प्रेस सलाहकार नहीं, दलाल पाला है
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में रघुवर दास ने झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि इतने सालों में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के लिए क्या किया? एक सवाल के जवाब में रघुवर दास खनन लीज मामले में हेमंत सरकार पर राज्य में अस्थिरता पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि सीएम बनकर अपने मन मुताबिक अपने लोगों को खान-खनिज बांट रहे हैं. साहेबगंज की जनता सब देख रही है. वक्त आने पर सबका हिसाब-किताब होगा. उन्होंने कहा कि खनन लीज मामले में सीएम और उनके कुनबे राज्य की खनिज को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रेस सलाहकार नहीं रखा है, बल्कि दलाल को पोसा है. वहीं अपनी पत्नी के नाम पर लीज पट्टा लेकर आदिवासियत को बदनाम किया है. ऐसे मामले में भाजपा राज्य हित में चुप नहीं बैठ सकता. श्री दास ने कहा कि गलती करने पर हर किसी को सजा भुगतनी पड़ती है और जनता की अदालत में उन्हें इसकी सजा मिलेगी.
भाजपा को राजभवन के अगले कदम के प्रतीक्षा
उन्होंने कहा कि भाजपा को राजभवन के अगले कदम के प्रतीक्षा में है। हमें चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है. एक प्रश्न के बाबत श्री दास ने कहा कि भाजपा के विधायक झारखंडी मिट्टी के सांचे में ढले हुए हैं। उन्हें कब और क्या करना है, यह मार्गदर्शन विधायकों को भाजपा का नेतृत्व देता रहता है। इस लिए भाजपा विधायक दूटेंगे, इस मुगालते में कोई नहीं, बल्कि झामुमो और कांग्रेस अपना घर संभाल वे वही बहुत है. उन्होंने कहा कि झामुमो के डीएनए में ही भ्रष्टाचार का कीड़ा समाया हुआ है. इस बात को जनता अब समझ चुकी है और समय आने पर इसका जवाब जनता ही देगी.