गिरिडीह/ मधुवन: (कमलनयन) झारखंड सरकार में आए भूचाल से दूर भाजपा का तयशुदा कार्यक्रम के तहत गिरिडीह के मधुवन में सत्ता वापसी की राह तलाशने की कोशिश में है. भाजपा का त्रिदवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शनिवार को जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र मधुवन में प्रारम्भ हो गया. अंहिसा के संदेशवाहक भगवान पार्श्वनाथ की निर्वाण भूमि में स्थित तलहठी भवन अगले तीन दिनों तक गुलजार रहेगा. चलने वाले शिविर में 15 सत्र होंगे. शिविर में पार्टी की सांगठनिक मजबूती, राष्ट्रवाद, पार्टी की चुनावी नीति एंव और भारतीय संस्कृति के अलावा झारखंड में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच पार्टी की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी। 2024 के चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनायी जाएगी. इसको लेकर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।
शिविर के उद्घाटन के बाद परिचय सत्र चला
29 अगस्त तक चलनेवाले शिविर का उदघाटन झारखंड प्रभारी कर्मवीर सिंह, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी, दिनेशानंद गोस्वामी ने पार्टी के फाउण्डर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर एंव दीप जलाकर किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी दिलीप सैकिया ने उदघाटन एंव परिचय सत्र को संबोधित किया.
बी सतीश ने एकात्म मानववाद विषयक पर चर्चा की
प्रथम सत्र में प्रदेश के सभी 24 जिलों से आए पार्टी केडरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी सतीश जी ने एकात्म मानववाद विषयक पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुरू से पार्टी की विचारधारा एकात्म मानववाद पर आधारित रही है। पार्टी का मानना है कि यह विचारधारा ही हर देशवासी को एक सूत्र में पिरोकर रख सकती है.
रघुवर दास ने विभिन्न योजनाओं की चर्चा की
प्रदेश प्रांतीय प्रचारक गोपाल जी ने पार्टी के विचार और परिवार विषयक पर पार्टी की नीतियों को कार्यकताओं से साझा किया। दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम मोदी की गरीबों के चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा कर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करे.
प्रथम दिन के सत्र ये लोग थे शामिल
बताया गया कि 29 अगस्त तक चलने वाले शिविर में प्रदेश के तीनो पूर्व मुख्यमंत्री, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, बाबूलाल मंराडी, पूर्व प्रदेश प्रमुख अभयकांत प्रसाद, यदुनाथ पाण्डेय, डा. रविन्द्र राय, लुईस मंराडी, देवदास आप्टे, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रेम मित्तल, पूनम प्रकाश, सभी 12 सांसद, तीन राज्यसभा सांसद ,सभी 25 विघायक, 24 जिला अध्यक्ष, महामंत्री, समेत 300, कार्यकर्ता, जो जिला एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं, भाग ले रहे हैं. शिविर को सफल बनाने में प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मनोज सिंह, दिनेश यादव, श्याम प्रसाद,पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिला प्रमुख महादेव दुबे, सुरेश साव, अशोक उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत जयसवाल, बिनय शर्मा ,जिला उपाघ्यक्ष संदीप डंगेच, दीपक स्वर्णकार समेत सौ से अधिक भाजपाई सक्रिय योगदान दे रहे हैं.