13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो स्टील प्लांट द्वारा लगातार विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है...

बोकारो स्टील प्लांट द्वारा लगातार विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है – श्वेता सिंह

आज दिनांक 28/8/2022 दिन रविवार को सेक्टर 4 में बोकारो विधानसभा की पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से बताया गया कि बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा लगातार विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है विस्थापित अपरेंटिस अभ्यार्थी लगातार कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे लेकिन अभी जो SAIL BSL के द्वारा जो बहाली निकाली गई है उसमें ना तो विस्थापितो और विस्थापित शब्द का जिक्र किया गया और ना ही विस्थापित अपरेंटिस अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में किसी तरह की छूट दी गई बोकारो स्टील प्रबंधन एक साजिश के तहत चतुर्थवर्गीय श्रेणी की नौकरी और विस्थापितों की उम्र सीमा जो पूर्व में 35 से 40 साल हुआ करती थी उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के कई गांव का ना जाति प्रमाण पत्र बन रहा है और ना ही स्थानीय प्रमाण पत्र बोकारो स्टील प्रबंधन बोकारो से विस्थापित शब्द को ही मिटाना चाहता है अगर बोकारो स्टील प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलता है तो आगामी भविष्य में बोकारो स्टील प्रबंधन उग्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें , झारखंड सरकार के द्वारा विधानसभा में गजट पास किया गया था जिसमें स्थानीय विस्थापितों को बड़ी कंपनियां और मल्टीनेशनल कंपनियों में 75 परसेंट तक का नौकरी में आरक्षण दिया गया था ताकि युवाओं के बीच जो बेरोजगारी की समस्या है कुछ हद तक उसका समाधान हो सके लेकिन बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्रबंधन दोनों इस मामले में विफल रही बोकारो की जनता देख रही है आए दिन बोकारो में लूटपाट , मारपीट , बाइक चोरी समेत कई अन्य घटनाएं लगातार घट रही है आम लोग अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं और लगातार थाना का चक्कर लगाते रह जाते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है , चास और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है बिजली अगर 5 से 10 मिनट के लिए आती है तो 4 से 5 घंटे के लिए गुल हो जाती है लगातार चास और आसपास के लोग बिजली को लेकर आंदोलन करते आए हैं लेकिन अभी तक बिजली समस्या वैसी की वैसी ही है , चास नगर निगम में भी आप देखेंगे तो हर तरफ कचरे का अंबार फैला हुआ है चास नगर निगम द्वारा चार जलापूर्ति योजना भी पूरी तरह से विफल हो चुकी है हर जगह पाइप लाइन के नाम पर रोड को तोड़ दिया गया और 2 से 3 साल होने को चले लेकिन अभी तक कोई मरम्मत नहीं हुआ है ऐसे कई गंभीर मुद्दे बोकारो में हैं जिनके समाधान के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति हो रही है प्रेस मीडिया के माध्यम से क बोकारो जिला प्रशासन , बोकारो स्टील प्रबंधन और चास नगर निगम को यह चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर इन सब समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बोकारो की जनता के लिए हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है मुख्य रूप से मुख्य रूप से मौके पर लाल मोहम्मद , भोला पांडे , शाहिद ,जुबील , मनोज राय , अरुण सिंह , राजकुमार सिंह , प्रमोद चौधरी , लक्ष्मी नारायण , जयदेव , हाजी अब्दुल मालिक , सोमनाथ , अभिषेक समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे

Most Popular

Recent Comments