13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihपीएम मोदी के विकास के मुद्दे पर देशवासी लड़ेंगे 2024 का चुनाव...

पीएम मोदी के विकास के मुद्दे पर देशवासी लड़ेंगे 2024 का चुनाव : अर्जुन मुंडा

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में भाग लेने मधुबन आये झाररवंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार 2024 का आम चुनाव देश की जनता पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक और वैश्विक व तकनीकी स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है. श्री मुंडा सोमवार को यहा पत्रकारों से बात कर रहे थे।

अंकिता हत्याकांड का फास्टट्रेक कोर्ट में सुनवाई हो

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि अमृत काल से लेकर अगले 25 वर्षों तक के कालखंड में देश को सभी स्तरों पर आत्मनिर्भर बनाकर विकसित करना है. यह भारत सरकार का संकल्प है और इस दिशा में भारत सरकार यथासंभव प्रयासरत है. झारखंड में ताजा राजनीतिक स्थिरता की बाबत मंत्री ने जेएमएम का बगैर नाम लिये कहा कि यह सवाल तो उनलोंगो से पूछा जाना चाहिये, जो लोग राज्य की राजनीतिक अस्थिरता के लिए जिम्मेवार है. दुमका की बेटी अंकिता कुमारी हत्याकांड पर श्री मुंडा ने कहा कि यह जघन्य ह्त्या है. पहले राज्य प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा मेरी अदालत से अपील है कि फास्टट्रेक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो ताकि शीघ्र बेटी के परिजनों को न्याय मिल सके।

Most Popular

Recent Comments