दिनांक 28 जुलाई को MSF का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष शाहबाज़ हुसैन के नेतृत्व में वित्त मंत्री सह कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उराँव जी और राज्य के युवा चेहरा बड़े भाई रोहित उराँव जी से मिलकर लोहरदग्गा के विभिन सामाजिक एवं जन मुद्दों पर चर्चा की साथ ही जिला के विकास हेतु किसान संबंधी समस्या , ग्राम यातयात समस्या को देखते हुए विभिन पथ निर्माण को लेकर 5 सूत्री मांग भी दिया गया।msf जिला संयोजक गुलाम जिलानी ने जिला में छात्रों की उच्य शिक्षा को लेकर पलायन को गंभीर विषय बताया और जिला के एक मात्र डिग्री कॉलेज में पीजी की कोर्स लाने की मांग की।मंत्री जी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए सभी समस्या को जल्द से जल्द हल करने की बात कही।इस मौके पर msf लोहरदग्गा जिला सदस्य मो० हेयदातुल , msf राँची जिला संयोजक आरिफ आलम ओर अन्य साथी मौजूद थे।