साहिबगंज – सोमवार को गंगा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में की गई। बैठक में नमामि गंगे तथा अन्य परियोजनाओं की जानकारी ली गयी।बैठक में समिति के सदस्यों से गंगा घाट के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने शहरों को स्वच्छ रखने के अलावा सरकारी विभाग व आसपास भी स्वच्छता की मुहिम को जारी रखने के निर्देश दिए एवं कहा कि स्वच्छता के प्रति सजगता जरूरी है, इसलिए शहर में सफाई अभियान चलाया जाए।उन्होंने बैठक में साहिबगंज स्थित घाट में लाइटिंग तथा पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कूड़ा व पॉलीथिन मुक्ति की दिशा में नियमित कार्य करते हुए अभियान चलाने को कहा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा समिति के तहत निर्धारित प्रारूप के अनुरूप नगरपालिका व निकायवार की गयी कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपी जाए।इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने स्वच्छता एवं पेयजल के कार्यपालक अभियंता से गंगा तट के आस-पास स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए इन प्रयासों में और तेज़ी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओ की समीक्षा की तथा उन योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली।बैठक में समिति सदस्यों द्वारा सड़क एवं नालों की गंदगी की समस्या उठायी गयी तथा उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अधिकारियों को जल्द समस्या के निपटारे का निर्देश दिया।