12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghVBU - बी०ए एल एल बी, एल०एल एम, एल०एल बी प्रवेश परीक्षा...

VBU – बी०ए एल एल बी, एल०एल एम, एल०एल बी प्रवेश परीक्षा आठ सितंबर को

हज़ारीबाग – विनोवा भावे विश्वविद्यालय स्थित लॉ कॉलेज में बी०ए,एलएलबी, एल०एल एम,एल०एल बी प्रवेश परीक्षा आठ सितंबर को होगी।जिसमें विश्वविद्यालय परिषर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।प्रवेश पत्र पाँच सितंबर को लॉ कॉलेज से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।छः और सात सितंबर को करमा पर्व का अवकाश घोषित किया गया है।अतः अभ्यर्थि पाँच सितंबर को लॉ कॉलेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।इसकी जानकारी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सन्याल ने दिया।

Most Popular

Recent Comments