रांची : झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बनाम गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रकरण पर जमकर बरसे. शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को एक अनुसूचित जाति के एक अधिकारी को बेवजह परेशान करना उचित नहीं है. पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट पर जिस तरह की हरकत निशिकांत दुबे ने की है वह निंदनीय है. बेहतर होगा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और
प्रधानमंत्री ने भी की है भजंत्री की तारीफ
उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे द्वारा लगातार दुर्भावना से ग्रसित होकर अनुसूचित जाति से संबंध रखनेवाले देवघर उपायुक्त को परेशान करे रहे हैं. जातीय दुर्भावना से ग्रसित हैं. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों को कार्य के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देवघर के त्रिकूट की घटना को जिस तरह से हैंडल किया उसकी तारीफ प्रधानमंत्री ने भी की है. वे नियम-परिनियम से खुद चलते हैं और दूसरों से भी यही अपेक्षा करते हैं. निशिकांत ने अपने रसूख नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की है.
सांसद का आचरण मर्यादा के प्रतिकूल
बंधु तिर्की ने कहा है कि वह बार-बार झारखंड में यूपीए महागठबंधन की सरकार पर अनाप-शनाप तोहमत लगाते रहते हैं. वे यह भूल रहे हैं कि हेमंत सरकार जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए गंभीर है. झारखंड सरकार ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकती जो प्रशासनिक कार्यप्रणाली की मर्यादा एवं संसदीय मर्यादा से परे हो. निशिकांत दुबे जिस तरीके का व्यवहार कर रहे हैं वह संसदीय मर्यादा से परे है और लोकतांत्रिक शुचिता के खिलाफ है. महागठबंधन की सरकार नौकरशाहों के हौसले को कम नहीं होने देगी और उनके साथ खड़ा रहेगी.