13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeReviewsब्रह्मास्त्र: भाग एक शिवा: मूवी रिव्यु

ब्रह्मास्त्र: भाग एक शिवा: मूवी रिव्यु

9 सेप्टेम्बर 2022 को सिनेमा पर लॉन्च हुई ब्रामस्त्र के डीजे शिवा (रणबीर कपूर) मुंबई के एक अनाथालय में पला बढ़ा है, जो पार्टियों से लेकर धार्मिक कार्यक्रमों तक में डीजे बजाता है। दशहरा उत्सव में उसकी मुलाकात ईशा (आलिया भट्ट) से होती है, जो कि एक अमीर परिवार से संबंध रखती है। दोनों के बीच पहली नजर का प्यार हो जाता है। लेकिन इस दौरान कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। देश के एक बड़े वैज्ञानिक मोहन भार्गव (शाहरुख खान) ने अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली।

ईशा के साथ अनाथालय में एक बच्ची का बर्थडे मना रहे शिवा को सपने में दिखता है कि मोहन भार्गव की कुछ शैतानी शक्तियों ने हत्या की है। यही नहीं आगे उनके इरादे और भी खतरनाक हैं, जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी शिवा और ईशा मिलकर उठाते हैं।

आलिया और रणबीर ने ठीकठाक एक्टिंग की है, लेकिन उनकी लवस्टोरी पर टिकी इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमजोर लगती है। वहीं, फिल्म के डायलॉग भी उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान व नागार्जुन जैसे मंजे हुए कलाकारों की अगर बात करें, तो उनका अयान ने सही इस्तेमाल नहीं किया।

फिल्म की शुरुआत शाहरुख खान के फाइट सीन के साथ कमजोर और धीमी होती है। हालांकि आलिया और रणबीर की लवस्टोरी के साथ ब्रह्मास्त्र की कहानी का सिलसिला शुरू होने के बाद ब्रह्मास्त्  इंटरवल तक फिल्म तेज रफ्तार से भागती है और आपको एक बेहतर फिल्म की उम्मीद जगाती है। लेकिन इंटरवल के बाद  ब्रह्मास्त्र के अतीत  की तरफ बढ़ती जाने पर कहानी काफी उलझ जाती है, ईशा का शिवा के ब्रह्मास्त्र की कहानी के साथ संबंध समझ नहीं आता है।

हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र : ‘भाग एक शिवा’ है।

करीब दस साल की मेहनत के बाद फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बॉलिवुड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर इंडियन माइथॉलजी पर आधारित सारे अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र की एक अनोखी दुनिया रचने की कोशिश की है।

अयान ने  ब्रह्मास्त्र की अनोखी दुनिया में लवस्टोरी का घालमेल किया है, जो दर्शाती है कि प्यार की ताकत ही असली ब्रह्मास्त्र है!

भारतीय फिल्म में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हैवी वीएफएक्स के माध्यम से सिनेमा रचा गया। आखिर के 15 मिनट में वीएफएक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी स्क्रीन पर बोझिल लगता है। वैसे भी मार्वल की फिल्मों में जबर्दस्त वीएफएक्स देखने के बाद भारतीय दर्शकों का लेवल इस मामले में काफी हाई हो गया है। आखिर में फिल्म का क्लाईमैक्स भी आपके जेहन में तमाम किंतु परंतु छोड़ जाता है। 3डी में इस फिल्म का पहला हाफ दर्शकों को एक विजुअल ट्रीट की तरह लगता है। वहीं ,फिल्म के सारे गाने भी दर्शकों के बीच पहले से ही हिट हो चुके है।

माइथोलॉजी और लवस्टोरी के घोलमेल से बनी फिल्म मायथोलॉजी के शौकीन को निराशाजनक है।

फिल्म : ब्रह्मास्त्र : भाग एक शिवा

ऐक्टर : रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया

डायरेक्टर : अयान मुखर्जी

जॉनर : एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी

अवधि : 2 घंटा 47 मिनट

एनबीटी रेटिंग : ढाईस्टार

बिजनेस रेटिंग : ढाई स्टार

Most Popular

Recent Comments